रमेश चौहान कि रिपोर्ट –कालीदेवी से 2 किलोमीटर दूर ग्राम खेडली में आजआदिवासियों परंपरागत के साथ गल पर्व पर देखने के लिए जुटे हजारों ग्रामीण जिसमें 25 फीट ऊंचे मचान पर घूमते मन्नत धारी दिखाई दिये जिसमें आज शाम 4:00 बजे से गल पर्व की शुरुआत हुई जिसमें अलग-अलग जगह से मन्नतधारी अपनी मन्नत पूरी करने के लिए आऐ जिसमें थांदला के पास ग्राम भीमकुंड मन्नत धारी सेवला नलवाया वीर सिंह भूरिया एवं पंकज नलवाया केसरसिंह अंकित रतना बहादुर लक्ष्मण कालिया राहुल सत्यनारायण विजय नरसिंह हरिओम आदि ग्राम खेडली में पहुंचे थे एवं सेवला नलवाया वीरसिंह भूरिया ने 25 फुट ऊंचे मचान पर घूम कर अपनी मन्नत पूरी की यहां पर लगभग 30 मन्नत धारियों ने गल घूम कर अपनी मन्नते पूरी की