इटियाथोक गोंडा – इटियाथोक कोतवाली पर कार्यरत मुख्य आरक्षी श्रीमत नारायण लगभग 43 वर्ष इलाज के दौरान मौत होने से कोतवाली में सन्नाटा छा गया । करीब 6 दिन पूर्व मुख्य आरक्षी श्रीमत नारायण अपने साथी आरक्षी मनीष कुमार के साथ मोटरसाइकिल से कोरोना का टीका लगवाने गोंडा जा रहे थे गोंडा बलरामपुर मार्ग पर बखठोरवा के पास दुर्घटना में घायल हो गए थे दोनों आरक्षियो को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा था सूचना के अनुसार मुख्य आरक्षी श्रीमत नारायण की मौत होने की खबर प्राप्त हुई है जिससे पूरी कोतवाली में सन्नाटा छाया हुआ है इस बारे में प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने बताया शनिवार की रात को जानकारी प्राप्त हुई मुख्य आरक्षी श्रीमत नारायण हमारे बीच नहीं रहे।