जबलपुर हाई कोर्ट ने आदेश जारी किए !!
उज्जैन । सर्वविदित है कि लॉकडाउन के दौरान अदालतों को भी बंद कर दिया गया था, जिसके बाद से 5 साल पुराने प्रकरणो ,अंडर ट्रायल, अपील संबंधी मामले और राजीनामा के केस में ही सुनवाई हो रही थी, अब हाईकोर्ट के इस आदेश से लंबित मामलों में वादी को राहत मिलेगी !