झाबुआ । कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने मंगलवार को झाबुआ में स्थित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का जायजा लिया। श्री सिंह ने महाविद्यालय परिसर तथा महाविद्यालय के प्रत्येक कक्षों का जायजा लिया और महाविद्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था नहीं पाई जाने पर असंतोष जताया।
श्री सिंह ने प्राचार्य को निर्देश दिए हैं कि वे महाविद्यालय तथा परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही महाविद्यालय भवन की रंगाई-पुताई कराने के भी निर्देश दिए।