रमेश चौहान, झाबुआ – राजगढ़ नाका स्थित 132 केवी ग्रिड पर नवीन विद्युत लाइन जोडे जाने मेंटेनेंस एवं तकनीकी उपकरण बदलने के लिए 7 फरवरी रविवार को सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक संपूर्ण झाबुआ शहर काली देवी पारा राणापुर तलावली एवं इनसे जुड़े क्षेत्रों में बिजली प्रदाय बंद रहेगी सहायक यंत्री की श्री उमाशंकर पाटीदार द्वारा बताया गया की कार्य की आवश्यकतानुसार समय को बढाया अथवा घटाया जा सकता है।