झाबुआ, पवन सिसोदिया ।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन nsui झाबुआ ने अभियान आदर्श महाविद्यालय झाबुआ से दूसरे दिन हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई हैं जिसमे सेकड़ो छात्र छात्राओं ने हस्ताक्षर कर तालाबो की साफ सफाई करने की बात का समर्थन किया nsui जिला अध्यक्ष विनय भाबोर जी ने बताया कि पहले भी नगरपालिका cmo जी के नाम बहादुर तालाब झाबुआ ओर मेहता जी तालाब झाबुआ की साफ सफाई का ज्ञापन सोपा गया था परंतु 10 दिन होने को आये हैं परंतु साफ सफाई का कोई काम नही किया जा रहा हैं जिसको देखते हुए आज दूसरे दिन हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है जो आदर्श कॉलेज झाबुआ गर्ल्स कॉलेज झाबुआ के सेकड़ो स्टूडेंट्स के हस्ताक्षर करवा के कलेक्टर सर के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन सोपा जाएगा।
हस्ताक्षर अभियान में nsui जिला संगठन मंत्री नरवेश अमलियार nsui विधानसभा अध्यक्ष राहुल बारिया nsui जिला सचिव किलू भूरिया nsui विधानसभा महासचिव सुनील मावि nsui राणापुर ब्लाक महासचिव सुनील दक्ष
बबेरिया nsui दीपक सोलंकी nsui रमेश भूरिया nsui मित्तल गुंडिया आदि उपस्थित थे।