बदनावर। देशभर में चल रहे हैं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के निमित राममय वातावरण बना हुआ है
इसी वातावरण में विष घोलने और झूठी लोकप्रियता पाने की नियत से कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा राम भक्तों पर अभद्र टिप्पणी करने पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल बदनावर प्रखंड द्वारा बस स्टैंड पर भूरिया का पुतला फूंका गया, इस मौके पर विहिप के जिला पदाधिकारी अशोक मुकाती, मांगीलाल जाट, बजरंग दल के योगेश पाटीदार, लक्षदीप बैरागी, संजय मकवाना, कुंदन दांगी, विनोद राठौड़, विजय अवस्थी, अक्षय शर्मा(भाजपा), अशोक माली, अजय चैहान, लक्की चैहान, विक्रम सिंह, दीपक राठौड़, श्याम सरगरा, गौरव जैन,राजपाल सिंह, विशाल पंवार, हंसराज दांगी, अभिषेक सेन आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।