सफेद पोश मैं रहकर बड़े पैमाने पर मिलावट कर रहा था व्यापारी.
प्रतिष्टित ओम नमकीन भंडार पर भी पहुँची खाद्य विभाग की टीम…।
डबरा । नगर मैं सफेद पोश मैं रहने वाले व्यापारियों की चमक का असली रंग अब सामने आ रहा है उक्त व्यापारी खाद्य पदार्थों मैं मिलावट का खेल कर बड़े पैमाने पर अपनी चांदी चमका रहे हैं और लोगों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर उनके जीवन को संकटमय बना रहे हैं, इसको लेकर अब प्रशासन काफी सख्ती मैं हैं ओर खाद्य विभाग की टीम लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही कर इन सफेद पोश के रंग को फीका करने मैं लगी है।
दरअसल, शनिवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन मैं डिप्टी कलेक्टर संजीव खेमारिया अभिहित खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम डबरा पहुंची जहां खाद्य विभाग की टीम ने गोमतीपुरा स्थित श्री जय दुर्गा आटा एवं मसाला पिसाई केंद्र की फर्म पर छापामार कार्यवाही की जिसमे मौके पर फर्म प्रोपराइटर विनोद गोयल मोके पर मिले और निरीक्षण के दौरान मसालों का निर्माण व पैकिंग अलग अलग ब्रांड व गलत पते के रैपर मैं पैक किये जा रहे तथा मसालों मैं भारी मात्रा मैं बुरादा व कलर एवं अन्य प्रकार के पाउडर की मिलावट होते हुए पाया गया तब उक्त मसालों के सैंपल लेकर6 क्विंटल मसाले जप्त कर फर्म को सील्ड किया गया ।
इसीक्रम मैं टीम नगर के प्रतिष्टित ओम नमकीन भंडार पर पहुंची जहां पर फर्म के द्वारा नमकीन के पैकेटों व गजक के पैकेटों पर निर्माण तिथि व एक्सपायरी तिथि अंकित नही पाई गई तब उक्त फर्म से भी सैम्पल लिए गए और जांच हेतु भेजे।
उक्त कार्यवाही मैं खाद्य सुरक्षा दल मैं रवि कुमार शिवहरे, लोकेंद्र सिंह, सतीश धाकड़ एवं श्रीमती निरुपमा शर्मा की सराहनीय कार्यवाही रही ..।