रमेश चौहान कि रिपोर्ट पटेलिया समाज के युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र सोलंकी व यूवा वाहिनी के झाबुआ जिला अध्यक्ष अनिल सोलंकी ने सारसवाट के यूवा मोतीसिह चोहान को दी श्र श्रद्धाजलि कल शाम 5बजे रानापूरखण्ड के सनोड गाँव में सारसवाट निवासी मोतीसिह चोहान अपनी मोटरसाइकिल से भाबरा से अपने गाँव सारसवाट जा रहे थे सनोड गाँव में रानापूर तरफ से आ रहे टेमपो से टक्कर हो जिससे घटनास्थल पर ही मोती सिह की मृत्यु हो गई आज अंतिम संस्कार उनके गृह गाँव सारसवाट में किया गया मोतीसिह समाज के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ता था पटेलिया समाज द्वारा रानापूर नगर में निकाली जाने वाली चुनरी यात्रा में मोतीसिह चोहान की विशेष भूमिका रहती थी आज उनके अंतिम संस्कार मे पटेलिया समाज युवा वाहिनी के कई यूवा पहुंचे ओर नम आखों से अतिम विदाई दी प्रमुख यूवा वाहिनी कार्यकर्ता मे सूनिल नलवाया, भावेश, शैतान सोलंकी, मोहन, सिगाड,हरीश नलवाया पार्षद देवीसिंह,नवल हटिला, भूरसिंह, संदीप पटवारी, ऊकार पाल, भारत बारिया,भूरसिंह ढाकिया,आदि शव यात्रा में पहुंचा समाज जन सैलाब