Advertisement

पारा से रमेश चौहानमीडिया से बातचीत करते हुए पारा निवासी दीपेश जमरा ने बताया कि आज कृषि छात्रों के साथ अन्याय हुआ है कल मेडिकल छात्रों एवं विभागों के छात्रों के साथ भी हो सकता है इसीलिए हम सबको मिलकर इसका विरोध करना चाहिए और मंगलवार को 12 से4 बजे तक झाबुआ जिले में सभी कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पर धरना देंगे ऊकार अजनार संजय पालीवाल आदि छात्रों ने विरोध करने की बात कही है