रमेश चौहान कालीदेवी रामा –पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान भोलेनाथ श्रृगार कि गया जो कि भक्तों को अपनी और आकर्षित कर रहा था सुबह 7:00 बजे से पूजा अर्चना प्रारंभ हुई थी जो कि रात्रि 12:00 बजे माहाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ भक्तों का मानना है कि इस मंदिर पर अगर कोई सच्चे मन से कोई चीज मांगे तो इस पिपलेश्वर मंदिर से कोई भी भक्त निराश नहीं लौटता है यहां के आयोजक समिति ने अच्छी तरह से महाशिवरात्रि की तैयारी की हुई थी महा प्रसादी एवं भोले की भांग का भी भक्तों ने भरपूर आनंद लिया पिपलेश्वर महादेव समिति रतना राहुल बहादुर गोलू गोपाल कमल संजय हरिओम कबीर लक्ष्मण सत्यनारायण नरसिंह आदि का विशेष सहयोग रहा