रमेश चौहान पारा- पारा के नवपाड़ा के संकट मोचन हनुमान मंदिर पर दहेज प्रथा को लेकर आदिवासी समाज की अहम बैठक आयोजित की गई थी जिसमें अहम निर्णय लिया गया आदिवासी समाज मैं दहेज प्रथा से दिन प्रतिदिन नए-नए घटनाएं घट रहे हैं जिसको लेकर आदिवासी समाज के युवा एवं वरिष्ठ व्यक्तियों एवं पटेल कोटवाल तड़वी सभी ने मिलकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया जिसमें भिलाला समाज के यह निर्णय लिया गया की ₹51000 और 1 किलो चांदी लड़की वाले को देंगे और लड़की वाले लेगे और भील समाज मैं ₹151000 लड़के वाले देंगे लड़की वाले 1 किलो चांदी करके देंगे पटेलिया समाज में1.25 रुपया ही रहेगा समाज में फैल रहे कुरीतियों को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए जिसमें पारा क्षेत्र के आसपास के सभी गांव के तड़वी पटेल कोटवाल एवं सरपंच ने मिलकर यह निर्णय लिया गया जिसमें अलीराजपुर जिले के डिप्टी कलेक्टर श्री राकेश परमार एवं छीतूसिंह मेडा कमल डामोर दीपेश जमरा आदि ने मिलकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया