कानपूर : यशोदा नगर क्षेत्र में गोपाल नगर पर मां ने पहले 2 वर्ष के बच्चे को मार दिया और फिर खुद फांसी लगा लिया मामला आपसी क्लेश का है पति का नाम पवन कुमार बताया जा रहा है पवन के पिता का नाम राम सजीवन जो कि रसूलाबाद के रहने वाले हैं फिलहाल राम सजीवन एयर फोर्स में सर्विसमैन है
पवन और राम सजीवन को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जेल भेज दिया घर पर केवल चार ही लोग रहते थे औरत के मायके वालों का रो रो के बुरा हा मायके वालों का कहना है 2 वर्ष पूर्व मैंने इनकी शादी शादी में संपूर्ण दहेज का सामान दिया गया इसके साथ में डिजायर गाड़ी भी दी गई फिर भी पवन संतुष्ट नहीं होते थे आए दिन घर में वाद विवाद पर करता था