भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने जताई नाराजगी मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी बोले सीएम को लिखूंगा पत्र.!!
भोपाल l भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने मैहर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी को तलत कर पृथक विंध्य प्रदेश के मुद्दे पर पूछताछ की l पार्टी लाइन से हटकर यह मुद्दा उठाने पर नाराजगी जताई l
भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि पृथक विंध्य प्रदेश के मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखूंगा l
संगठन के बुलावे पर मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी भाजपा मुख्यालय पहुंचे l उनकी बीडी शर्मा से एक घंटा बंद कमरे में मुलाकात हुई l नारायण त्रिपाठी अपनी मांग पर अडिग रहे उन्होंने कहा कि पृथक विंध्य की मांग जनता की मांग है l