Breaking News : पुणे में स्थित है सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII), जहां कोरोना वायरस की वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ को बनाने का काम चल रहा है. करीब 100 एकड़ में SII का कैंपस फैला है, जिसके एक हिस्से में 21 जनवरी की दोपहर आग लग गई. आग SII के टर्मिनल-1 गेट के पास लगी. आग इतनी भीषण था कि टर्मिनल-1 के गेट के पास जो बिल्डिंग है, उसके चौथे-पांचवें फ्लोर तक लपटें पहुंच रही थीं. फायर ब्रिगेड की करीब 15 गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगानी पड़ीं. NDRF की एक टीम भी शाम 5 बजे तक ही पुणे के लिए निकल चुकी थी.
हादसे में पांच लोगों की जलकर मौत हो गई. पुणे के मेयर मुरलीधर मोहल ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम ने बिल्डिंग के अंदर से चार लोगों का रेस्क्यू किया, उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला. लेकिन जब कुछ घंटों में आग पर काबू पाया गया, तो बिल्डिंग के भीतर पांच अन्य लोगों के शव मिले. मेयर मोहल ने बताया कि ये बिल्डिंग अभी निर्माणाधीन है. इसलिए संभव है कि मृतक इसी बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूर हो, आग लगने का कोई ठोस कारण तो अभी सामने नहीं आया है. लेकिन शुरुआती तौर पर नज़र आ रहा है कि बिल्डिंग में वेल्डिंग का काम चल रहा था. मुमकिन है कि इसी से आग भड़की हो.