पवन सिसोदिया, झाबुआ । आज दोपहर 1 बजे विधायक श्री कांतिलाल भूरिया जी के कार्यालय गोपाल कॉलोनी झाबुआ पर जिला यूथ कांग्रेस झाबुआ की बैठक रखी गयी जिसमे यूथ कांग्रेस मध्यप्रदेश सचिव और यूथ कांग्रेस जिला झाबुआ प्रभारी श्री हरियोंम यादव मुख्यअतिथि रहे उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि 9 तारिक को दिल्ली में किसानों के समर्थन में कृर्षि कानून के विरोध में यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन जी की अध्यक्षता में संसद का घेराव किया जाएगा और कृर्षि कानून को वापस लेने की मांग की जाएगी और जिला प्रभारी जी ने बताया कि जल्द ही जिला यूथ कांग्रेस की नई कार्यकारणी ब्लाक लेवल से लेकर विधानसभा ओर जिला लेवल की बनाई जाएगी ओर यूथ कांग्रेस से युवाओ को जोड़ा जाएगा वही यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री विजय भाबोर ने कहा 9 तारिक को झाबुआ से बड़ी संख्या में युवा दिल्ली जायेगे ओर किसानों के समर्थन में संसद का घेराव करेगे बैठक में कांग्रेस के वरिष्ट नेता श्री मानसिंग मेड़ा nsui जिला अध्यक्ष विनय भाबोर झाबुआ विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस हेमेंद्र कटारा यूथ कांग्रेस जिला महासचिव नटवर डोडियार यूथ कांग्रेस थांदला विधान सभा उपाध्यक्ष अरुण ओहरी पेटलावाद विधानसभा अध्यक्ष राकेश डामोर प्रशांत बामनिया अबदुल शेख दरियाव सिंगाड धर्मेन्द्र सोलिया प्रकाश बामनिया थावरिया डामोर विक्रम मेड़ा राजा कुरेशी रमेश मेड़ा भूरा दामोर मेहतब डामोर जगदीश डामोर आदि उपस्थित थे।