सिंगरौली– जिले के सरई थाना अंतर्गत शिवगढ़ ग्राम की बीते 9 जनवरी से लापता नाबालिग लड़की को अभी तक सरई पुलिस ढूंढ नहीं पाई है, वहीं लापता लड़की के परिजन अब सिंगरौली जिला पुलिस अधीक्षक से बेटी के तलाशी अभियान में तेजी लाने की गुहार पत्रकारों के माध्यम से लगाई है।
आपकों बता दें कि लापता नाबालिग लड़की कुमारी अनारकली पुत्री रामहित जायसवाल उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम शिवगढ़ थाना सरई की रहने वाली है और वही लड़की के पिता ने उक्त मामले पर व्यक्त जताया है कि उसकी बेटी बीते दिनांक नौ जनवरी को समय बारह बजे के दरमियान बाजार में कपड़ा लेने के लिए घर से निकली हुई थी लेकिन जब घर वापस नहीं आई ,तो उन्होंने पुरे रिश्तेदारों के यहां पता किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
फिर लड़की के पिता ने 11 जनवरी को सरई थाना में इस बावत एफआईआर भी दर्ज करवाई, लेकिन 23दिन के बाद भी सरई थाना पुलिस इस नाबालिग को ढूंढ नहीं पाई।
वहीं लड़की के पिता का आरोप है कि पुलिस इस मामले में ढ़ीला बरत रही है और कोई संजीदगी नहीं दिखा रही है उन्होंने सिंगरौली एसपी से गुहार लगाई है कि लापता नाबालिग लड़की को जल्द से जल्द ढूंढा जाएं क्योंकि मुझे अंदेशा है कि किसी ने मेरी लड़की को कही छुपाकर रख दिया है।
🚔वहीं सरई पुलिस ने उक्त लड़की की सूचना देने के लिए इन मोबाइल नंबरों को जारी किया है जो मोबाइल नंबर निम्न है।
सिंगरौली कन्ट्रोल रूम -07805-234612,7049134457
संतोष तिवारी थाना प्रभारी- 9425140201
डीएल वर्मा बीट प्रभारी-8817673544