Tandav – अमेजॉन पर प्रसारित -तांडव नामक वेब सीरीज, जिसमें हिंदू देवी-देवताओं का अपमान, व जातिवाद टिप्पणियां करने से पूरा समाज आज आहत व शर्मिंदा है l
इसी विषय में निर्देशक ‘अली अब्बास जफर’ पर F.I.R करने हेतु आवेदन दिया जा रहा है. इसके सम्बन्ध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा है कि तांडव वेब सीरीज को बैन किया जाएगा ओर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सेंसर भी लगवाया जाएगा हालाकि तांडव वेब सीरीज के कारण आम जनता की भावनाओं को आहत पहुंची हे,
वहीं तांडव वेब सीरीज की पूरी टीम ने भी माफी मांग ली है उसके उपरांत भी अभी तक जनताओ का क्रोध शांत नहीं हुआ है अभी भी तांडव के फोटो को ओर बैनर को सरे आम जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है,
इसी बीच उंगलियां amazon के उपर भी उठाई जा रही है कि क्या जब इस वेब सीरीज को शूट किया गया था तब धार्मिक भावनाओ के बारे में कोई सोच विचार नहीं किया गया क्या या ये सभी अभी सिर्फ दिखावा कर रहे है इन्हीं कुछ प्रश्नों के जवाब अभी दे पाना थोड़ा मुश्किल है मगर फिलहाल तांडव वेब सीरीज को बंद करने की मांग की जा रही है